Site icon IIMT NEWS, Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

महाराष्ट्र के पूर्व सीएम शिवाजीराव पाटिल का 91 साल की उम्र में निधन, पीएम मोदी ने जताया शोक।

काजल शर्मा

महाराष्ट्र के पूर्व सीएम शिवाजीराव पाटिल निलांगेकर का 91 साल की उम्र में बुधवार देर रात पूणे में निधन हो गया। यह जानकारी उनके परिवार वालों ने दी। बता दें कि पिछले दिनों निलांगेकर कोरोना संक्रमित हो गए थे। जिसके बाद उन्हें पूणे के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। चार दिन पहले ही उनकी कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई थी। कांग्रेस के कद्दावर नेता शिवाजीराव 3 जून 1985 से लेकर 6 मार्च 1986 तक महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री रहे। शिवाजीराव की छवि एक मजबूत नेता के तौर पर जानी जाती है। प्रधानमंत्री मोदी ने दुख जताते हुए ट्वीट् किया “शिवाजीराव पाटिल जी महाराष्ट्र की राजनीति के एक निष्ठावान नेता थे। उन्होंने पूरी लगन से राज्य की सेवा की, खासकर किसान और गरीब कल्याण के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाए। उनके निधन से मैं दुखी हूँ।

Exit mobile version