मशहूर अभिनेता बिक्रमजीत कंवरपाल के निधन से फिल्म जगत में शोक की लहर

अभिनेता बिक्रमजीत कंवरपाल का शुक्रवार निधन हो गया। बता दें कि 52 साल के कंवरपाल बीते कुछ दिनों से कोरोना संक्रमित थे। फिल्मों के साथ-साथ टीवी में भी काम कर चुके अभिनेता की मौत की खबर से पूरे फिल्म जगत में शोक की लहर है। बहुत से सेलिब्रिटीज अपने सोशल मीडिया हैंडल्स के जरिए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं।
बिक्रमजीत कंवरपाल का जन्म हिमाचल प्रदेश में हुआ था। आर्मी परिवार में जन्म लेने वाले कंवरपाल ने 2002 में इंडियन आर्मी से बतौर मेजर रिटायर होने के बाद साल 2003 में बॉलीवुड में कदम रखा था। उन्होंने ‘पेज 3, ‘कॉरपोरेट’, ‘मर्डर 2’, ‘आरक्षण’, ‘2 स्टेट्स’, ‘प्रेम रतन धन पायो’ जैसी फिल्मों में काम किया था। साथ ही बिक्रमजीत ने कई टीवी सीरियल्स में भी काम किया जिसे काफी सराहा भी गया है। इसमें ‘दीया और बाती हम’, ‘दिल ही तो है’, ‘ये है चाहतें’ जैसे शोज के नाम शामिल हैं। उन्होंने ‘स्पेशल ऑप्स’ वेब सीरीज में भी अहम भूमिका निभाई थी।