Site icon IIMT NEWS, Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

ममता बनर्जी के कई विधायकों के घर सीबीआई का छापा, मंत्री-विधायक को लाया गया सीबीआई के ऑफिस

पश्चिम बंगाल में नारदा घोटाले की फाइल को एक बार फिर से खोल दिया गया है। इसको लेकर सीबीआई ने आरोपी ममता सरकार के कैबिनेट मंत्री फिरहाद हकीम, सुब्रत मुखर्जी, विधायक मदन मित्रा और भारतीय जनता पार्टी के नेता सोवन चटर्जी के आवास पर छापेमारी की। सीबीईआई सोमवार सुबह चारों नेताओं के घर जांच के लिए पहुंची और कुछ देर तलाशी और पूछताछ के बाद इन सभी को हिरासत में लेकर अपने दफ्तर ले गई। छापेमारी को लेकर के कैबिनेट मंत्री फिरहाद हकीम ने कहा है कि उन्हें नारदा घोटाले में गिरफ्तार किया जा रहा है। फिरहाद के बयान के बाद समर्थक उनके घर के बाहर नारेबाजी और प्रर्दशन कर रहे हैं। दूसरी तरफ सीबीआई ने साफ कहा है कि उसने किसी को गिरफ्तार नहीं किया है. इसका मतलब साफ है कि चारों नेताओं से पूछताछ की जाएगी। बता दें कि सीबीआई ने हाल ही में पश्चिम बंगाल के राज्यनपाल जगदीप धनखड़ से नारदा घोटाले की जांच के संबंध में अनुमत भी मांगी थी। सीबीआई की ओर से फिरहाद हाकिम, सुब्रत मुखर्जी, मदन मित्रा और शोभन चटर्जी के खिलाफ केस चलाने के लिए यह अनुमति मांगी गई थी। चुनाव के बाद राज्यमपाल की तरफ से सीबीआई को इसकी अनुमति दी गई थी।

Exit mobile version