Site icon IIMT NEWS, Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

100 करोंड़ वैक्सीनेशन का टार्गेट पूरा होते ही शुरु हुई राजानीति, मनीष सिसोदिया ने केंद्र सरकार पर उठाए सवाल

भारत में कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर पूरे हुए 100 करोंड़ के आंकड़ों पर दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने प्रश्न खड़े कर दिये हैं। एक तरफ केंद्र की मोदी सरकार इस ऐताहिसक सफलता पर जश्न मना रही है तो वहीं, दूसरी तरफ दिल्ली के डिप्टी सीएम को यह बात खटर रही है। दरअसल, दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने इस मामले पर ट्वीट कर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि 100 करोड़ वैक्सीन लगने पर जश्न मनाते हुए हमें यह भी याद रखना चाहिए कि अगर केंद्र सरकार समय रहते वैक्सीन के इंतजाम में लग गई होती और विदेशों में वैक्सीन भेजकर वाहवाही लूटने के लालच में न पड़ी होती तो हमारी मेडिकल टीमें छह महीने पहले ही 100 करोड़ का लक्ष्य हासिल कर चुकी होतीं। 

बता दें, आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया ने केंद्र सरकार पर सवाल उठाते हुए उनपर टीकाकरण में देरी का आरोप लगाया है जबकि उनकी ही पार्टी के नेता और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार द्वारा चलाए जा रहे सबको वैक्सीन मुफ्त वैक्सीन अभियान के तहत 100 करोंड़ डोज का आंकड़ा पूरा करने पर देश को बधाई दी है। सीएम केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा कि 100 करोड़ टीके लगने पर सभी देशवासियों को बधाई। जिन डॉक्टरों, नर्स और फ्रंटलाइन वर्कर्स की वजह से यह संभव हुआ, उन्हें सलाम। हम सभी देशवासियों ने मिलकर इस बीमारी का सामना किया। हम सब मिलकर इसे हमेशा के लिए हराएंगे।

Exit mobile version