मंदिर के पास फूलों की दुकान लगाने को लेकर युवक की हत्या, गाजियाबाद एसएसपी ने दो एसआई और एक हेड कांस्टेबल को किया सस्पेंड

गाजियाबाद के लोनो खजूरी पुस्ता मार्ग पर बदमाशों ने फूलों की दुकान को लेकर एक व्यक्ति को ऑटो से उतार कर सरेराह लोहे की रॉड से पीट-पीट कर हत्या कर दी। इस दौरान किसी ने भी पीडित को बचाने की हिम्मत नहीं की बल्कि उसका विडियो बनाते रहे। इस मामले में पुलिस ने दिल्ली के सोनिया विहार निवासी गोविंद शर्मा और उसके साथी अमित को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने पूर्व में भी अजय को हत्या की धमकी दी थी पर पुलिस ने कार्रवाई के बजाय लीपापोती कर दी। एसएसपी कलानिधि नैथानी ने लापरवाही बरतने वाले दो एसआई और हेड कांस्टेबल धीरज चतुर्वेदी को सस्पेंड कर दिया।