भूपेश बघेल का सिंधिया पर तंज, महाराजा बिकाऊ है

केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री भाजपा राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने तंज कसते हुए कहा कि एयर इंडिया और सिंधिया दोनों बिकाऊ हैं। उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाया कि एयर इंडिया का लोगो है महाराजा और इसे बेचने का का काम नरेंद्र मोदी सरकार ने सिंधिया को दिया है। दरअसल, सीएम बघेल बुधवार को महराष्ट्र में एक कार्यक्रम में पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर हमला बोला। उन्होंने यूपी सरकार द्वारा प्रस्तावित जनसंख्या नियंत्रण कानून पर तंज कसते हुए कहा कि जिसके 2 से ज्यादा बच्चे हैं उसको नौकरी देने की बजाए 2 बच्चे वालों को नौकरी देने वाला कानून लाए। साथ ही उन्होंने भाजपा को याद दिलाते हुए कहा कि 1970 में इन लोगों ने इसका विरोध किया था। इसके अलावा उन्होंने देश में बढ़ती महंगाई पर तंज कसते हुए भाजपा सरकार को आढ़े हाथ लिया। उन्होंने कहा, देश जिस तरह से कमरतोड़ महंगाई से जूझ रहा है, जनता का जीना मुश्किल हो गया है।