भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैंचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला ओवल में खेला जा रहा है। दोनों टीमें सीरीज में 1-1 से बराबर पर चल रही हैं। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया। भारतीय टीम 191 रनों पर ऑलआउट हो गई। भारत के सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल ने 17 रन बनाए और रोहित शर्मा 11 रन बनाकर आउट हो गए। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए पुजारा सिर्फ 4 रन बनाकर पवेलियन की ओर लौट गए। उसके बाद कप्तान कोहली ने इस सीरीज का दूसरा अर्धशतक लगाया है। यह कोहली के टैस्ट करियर का 27वां अर्धशतक है साथ ही इंग्लैंड के खिलाफ उनका यह 9वां अर्धशतक है। पूजारा की जगह बल्लेबाजी करने आए रविंद्र जडेजा भी ज्यादा देर तक क्रीज पर नहीं टिक सके। जडेजा मात्र 10 रन बनाकर आउट हो गए। उपकप्तान रहाणे 14 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गए। विकेटकीपर ऋषभ पंत एक बार फिर फ्लॉप साबित हुए। पंत बल्ले से ज्यादा कुछ कमाल नहीं कर पाए। वो 9 रन बनाकर वोक्स के गेंद पर आउट हो गए।
इस सीरीज में पहला मैच खेल रहे शार्दूल ठाकुर ने तूफानी बल्लेबाजी से फैंस का खूब मनोरंजन किया। शार्दूल 57 रन बनाकर आउट हो गए। शार्दूल ने भारत की तरफ से दूसरा तेजतर्रार अर्धशतक लगाया है। 31 गेंदों में शार्दूल ने अपने टेस्ट कैरियर का दूसरा अर्धशतक लगाया है। बता दें, सबसे तेज अर्धशतक 31 गेंद में कपिल देव के नाम हैं। इंग्लैंड की तरफ से क्रिस वोक्स ने सर्वाधिक 4 विकेट लिए। रोबिंसन ने 3 विकेट का योगदान दिया। ओवरटन और एंडरसन ने 1-1 विकेट लिए। इसके जवाब में खेलने उतरी इंग्लैंड की शुरूआत अच्छी नहीं रही। पहला दिन इंग्लैंड ने 3 विकेट खोकर 53 रन बना लिए थे। इंग्लैंड के ओपनर ज्यादा देर क्रीज पर नहीं टिक सके। बुमराह ने इंग्लैंड के दोनों सलामी बल्लेबाज को पवेलियन का रास्ता दिखाया। हसीब हमीद तो बिना खाता खोले ही आउट हो गए। रोरी बनर्स को 5 रन के स्कोर पर बुमराह का शिकार बने। इस मैच में कप्तान जो रूट बड़ी पारी नहीं खेल पाए। पहला मैच खेल रहे उमेश यादव ने रूट को 21 रन के स्कोर पर बोल्ड किया। वहीं, मलान 26 रन और ओवरटन 1 रन बनाकर क्रीज पर हैं।
भारत ने पहली पारी में बनाए 191 रन, कोहली-शार्दूल ने जड़ा अर्धशतक
