Site icon IIMT NEWS, Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

भारत की सबसे सस्ती एसयूवी लांच करने की तैयारी में हुंडई, खास तौर से भारतीय बाजार के लिए बनाई कार

हुंडई जल्द ही भारत में माइक्रो एसयूवी लॉच कर सकती है। जानकारी के अनुसार हुंडई एएक्स1 एसयूवी का काम अपने आखिरी चरण में पहुंच चुका है और सम्भवतः इसे 2021 में ही अनवील किया जा सकता है। भारत में माइक्रो एसयूवी कारों में कुछ ही ऑप्शंस मौजूद है जबकि मार्केट में इनकी डिमांड तेजी से बढ़ रही है। ऐसे में कंपनी ने इस सेगमेंट में कदम रखने की तैयाीर कर ली है जिसके लिए नया प्रोडक्ट की मेकिंग पूरी हो गई है। जानकारी के अनुसार कंपनी इस माइक्रो एसयूवी में कनेक्टेड फीचर्स को भी शामिल कर सकती है। हालांकि इस बारे में अभी तक कोई भी आधिकारिक जानकारी नहीं मिल पाई है।
अपकमिंग हुंडई एएक्स1 को ख़ास तौर से भारतीय मार्केट के लिए तैयार किया गया है। दरअसल साइज छोटा होने की वजह से इसकी लागत भी कम होगी। साथ ही साथ इसमें कंपनी के पॉपुलर फीचर्स भी देखने को मिलेंगे। बात मार्केट में कॉम्पटीशन कि करे तो इस सेगमेंट में पहले से ही कई दावेदार मार्केट में मौजूद हैं जिन्होंने अपना एक ख़ास मुकाम बनाया हुआ है। इन कारों में रेनॉल्ट क्विड और मारुति एस प्रेसो के नाम शामिल हैं। इन दोनों ही कारों को भारत में काफी पसंद किया जा रहा है और एंट्री लेवल कार होने की वजह से इनकी कीमत भी काफी कम है इसलिए हुंडई एएक्स 1को कड़े मुकाबले का सामना करना पड़ेगा।

Exit mobile version