Site icon IIMT NEWS, Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

भारत और इंग्लैंड के बीच टी-20 सीरीज का निर्णायक मुकाबला आज

भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही पांच टी-20 मुकाबलों की सीरीज में 2-2 की बराबरी के बाद सीरीज का निर्णायक व अंतिम मुकाबला खेला जाएगा। सीरीज को अपने नाम करने के लिए दोनो टीमें आज अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शाम 7 बजे मैदान में उतरेंगी। भारतीय टीम सीरीज को अपने नाम करने के साथ ही साथ एक बड़ा रिकॉर्ड भी बना सकती है। बता दें कि बांग्लादेश के खिलाफ साल 2019 में खेली गई टी-20 सीरीज से लेकर अब तक भारतीय टीम लगातार पांच सीरीजों में जीत हासिल कर चुकी है। भारतीय टीम अगर इस टी-20 सीरीज को भी जीत लेती है, तो यह लगातार छठी जीत होगी। भारत ने जो पांच टी-20 सीरीज जीती हैं उनमें साल 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ टी-20 सीरीज, वेस्टइंडीज (2019), श्रीलंका (2020), न्यूजीलैंड (2020), ऑस्ट्रेलिया (2020) के खिलाफ खेली सीरीज शामिल हैं। अब यह देखना बेहद दिलचस्प होगा की भारत टी-20 सीरीज में अपनी लगातार जीत को बरकरार रख पाएगा या नहीं। आज के मुकाबलें में अनुमानित तौर पर रोहित शर्मा, ईशान किशन, विराट कोहली(कप्तान), रिषभ पंत, सुर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या, वासिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, भुवनेश्वर कुमार और राहुल चहर शामिल हो सकते हैं।

Exit mobile version