Site icon IIMT NEWS, Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

भारतीय क्रिकेट के लिए आज यादगार दिन, जब कुंबले ने पाकिस्तान के खिलाफ चटके थे सभी 10 विकेट

भारतीय क्रिकेट फेंस के लिए आज का दिन बेहद यादगार है, वर्ष 1999 में आज ही के दिन भारत के उमदा लेग स्पिनर अनिल कुंबले ने कोटला स्टेडियम ( अब अरून जेटली स्टेडियम ) में पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट मैच की एक पारी में सभी 10 विकट झटके थे ऐसा करने वाले कुंबले विश्व के दुसरे खिलाड़ी बने थे, उनसे पहले यह कारनामा इंग्लैंड के ऑफ स्पिनर जिम लेकर ने ऑस्ट्रैलिय़ा के खिलाफ 1956 में मैनचेस्टर के मैदान पर खेले गए टेस्ट मैच की एक पारी में पुरे 10 विकेट झटक कर यह कारनामा अपने नाम किया था।
अनिल कुंबले ने उस पारी में 26.3 ओवरों की गेंदबाजी में 9 मेडन ओवरों के साथ 74 रन देकर 10 विकेट चटकाए थे, पाकिस्तान को उस पारी में 420 रनों के लक्ष्य का पीछा करना था लेकिन अनिल कुंबले ने पाकिस्तान के बल्लेबाजो को अपनी फिरकी के जाल में पुरी पारी में फसा के रखा जिसके चलते सभी 10 विकेट कुंबले ने ही झटके, पाकिस्तान उस पारी में मात्र 207 रन ही बना सका टीम इंडिया ने उस मुकाबले को 212 रनो के बड़े अंतर से जीता था, इसके अलावा उस पारी में जब कुंबले 9 विकटे चटका चुके थे तब कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने दूसरे छोर से गेंदबाजी कर रहे जवगल श्रीनाथ को विकेट न लेने के लिए बोलते हुए कहा था कि वह अपने ओवर की सभी गेंदो को ऑफ स्टंप के बाहर ही डाले जिससे उन्हे आखिरी विकेट न मिल पाय और कुंबले अपनी 10 विकटे ले सके।
अनिल कुंबले के टेस्ट करियर की बात करें तो वह आज भी टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा विकटे लेने वाले गेंदबाज हैं, उन्होनें अपने टेस्ट करियर में 132 टेस्ट मैच खेले है जिसमें 619 विकेट चटकाए है।

Exit mobile version