Site icon IIMT NEWS, Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

बोर्ड परीक्षा में निर्धारित 8 केंद्रों ने शिक्षा परिषद में भेजी आपत्ति

गौतबुद्धनगर जनपद में बोर्ड परीक्षा के लिए चयनित आठ केंद्रों ने यूपी शिक्षा परिषद को आपत्ति भेजी है। जिले में कुल 59 परीक्षा केंद्रों का चयन किया गया था। पिछले वर्ष से इस साल केंद्रों की संख्या बढ़ा दी गई हैं। आगामी 10वी और 12वी की बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी तेजी से की जा रही है। कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए केंद्रों की संख्या बढ़ा दी गई है। पिछले वर्ष जनपद में कुल 47 परीक्षा केंद्र निर्धारित किए गए थे। निर्धारित परीक्षा केंद्रों में 8 की आपत्ति भेजी गई थी। माध्यमिक शिक्षा परिषद को सोमवार में आपत्ति पर निस्तारण करने के निर्देश जारी किए गए है। इससे पहले काफी केंद्रों की आपत्तियों का निस्तारण किया जा चुका था। शिक्षा परिषद द्वारा जांच के लिए टीम को आदेशित किया है। जिला विद्यालय निरीक्षक की टीम 8 परीक्षा केंद्रों की आपत्ति का निस्तारण करने जल्द पहुंचेगी। चयनित परीक्षा केंद्रों की सुविधाओं में सुधार करने के बाद सभी को परीक्षा के लिए निर्धारित किया जाएगा। जिला शिक्षा अधिकारियों ने आपत्ति भेजने वाले केंद्रों की जांच रिपोर्ट मंगवाई है। जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ धरमवीर सिंह ने बताया कि परीक्षा केंद्रों के चयनित होने पर सभी केंद्र प्रभारियों द्वारा आपत्ति मंगवाई गई थी। आपत्ति दर्ज करवाने वाले केंद्रों में समस्या का निस्तारण किया गया था। उन्होंने बताया कि जिले के 8 केंद्रों ने आपत्ति जाहिर की है। जिनकी आपत्ति शिक्षा विभाग में उपलब्ध हो चुकी है। अधिकारियों के द्वारा केंद्रों कि समस्याओं का निस्तारण जल्द किया जाएगा। आपत्ति में कुछ केंद्रों ने दूरी का हवाला दिया और वहीं कुछ पर्याप्त शिक्षक न होने की जानकारी दे रहे है। बोर्ड की परीक्षा का समय निकट होने से व्यवस्थाओं का बहुत जल्दी सुधार किया जाएगा। जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया की जिलाधिकारी सुहास एलवाई की अगुवाई में बाकी के परीक्षा केंद्रों की समस्याओं का निस्तारण हुआ था। परीक्षा केंद्रों में सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखा जाएगा।परीक्षा केंद्रों में उसी विद्यालय का चयन किया गया जिसमें 36 स्कवायर फुट की कक्षाएं होगी। छात्रों के बीच शारीरिक दूरी का विशेष ध्यान रखा जाएगा। बोर्ड परीक्षा में कोरोना से सम्बन्धित छात्रों में मास्क और सेनेटाइज समेत टेंप्रेचर मापने की सुविधा को सभी केंद्रों में नियम लागू किए गए है। केंद्रों में दूरी बनकर छात्रों को बैठाया जाएगा। पिछले वर्ष से इसीलिए परीक्षा केंद्रों की संख्या बढ़ाई गई हैं।

Exit mobile version