Site icon IIMT NEWS, Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

बॉक्सिंग डे टेस्ट में टीम इंडिया ने रचा इतिहास, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पूरे किए 100 टैस्ट

क्रिकेट जगत के ऐतिहासिक मैदान मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना 100वां टेस्ट मैच खेल कर इतिहास रच दिया। हांलाकि क्रिकेट मैदान पर जब -जब यह दोनों टीमे आमने सामने होती है, दर्शकों को हमेशा ही एक जबरदस्त प्रतिस्पर्धा देखने को मिलती हैं। बता दें कि इन दोनों टीमों के बीच टैस्ट क्रिकेट की शुरूआत 1947 में टीम इंडिया के ऑस्ट्रेलिया दौरे के साथ हुई थी, जिसमें स्वतंत्र भारत की टीम पहली बार किसी विदेशी दौरे पर गई थी, जहां भारत की कमान लाला अमरनाथ के हाथों में थी और ऑस्ट्रेलिया की कमान दिग्गज क्रिकेटर सर ड़ॉन ब्रैडमैन के हाथों में थी, 1947 से शुरू हुई भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच की यह प्रतिस्पर्धा आज एक बड़ी प्रतिस्पर्धा बन चुकी हैं। वहीं अगर आंकड़ों की बात की जाए तो ऑस्ट्रेलिया ने बाकी अन्य टीमों के अलावा टीम इंडिया पर भी हमेशा अपनी प्रबलता बरकरार रखी हैं। इन दोनों के बीच अब तक 99 टैस्ट मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने 43 मैच जीते हैं जबकि भारत ने 28 जीते हैं, एक मैच टाई रहा है और 27 मुकाबले ड्रॉ रहे हैं। यह आंकड़े साफ बताते है कि कंगारूओं ने भारत के खिलाफ कितनी मजबूत क्रिकेट खेली है।

Exit mobile version