देश भर में कोरोना का उत्पात जारी है लेकिन कुछ राज्यों में तो इसका आतंक बहुत ही ज़्यादा है। इन ही राज्यों में शामिल महाराष्ट्र में बीते 24 घंटों 920 संक्रमित जान गंवा चुके हैं, जबकि संक्रमण के 57,640 नए मामले सामने आए हैं। राज्य के स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी की गई जानकारी के मुताबिक अबतक कुल 72,662 मरीजों की जान जा चुकी है जबकि संक्रमितों की कुल संख्या 48,80,542 हो चुकी है। मंगलवार की तुलना में बुधवार को कोविड-19 के 5760 अधिक नये मामले सामने आये और 29 ज्यादा मरीजों ने जान गंवायी। मंगलवार को कोरोना वायरस के 51,880 नये मामले सामने आये थे और 891 मरीजों की जान चली गयी थी। अधिकारी ने बताया कि पिछले 24 घंटे के दौरान 57,006 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी मिली है। और अब तक कुल 41,64,098 मरीज संक्रमण को पूरी तरह से मात दे चुके हैं। राज्य में फिलहाल 6,41,569 मरीजों का इलाज हो रहा है।
इस बीच केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने जानकारी दी कि देश में पिछले 24 घंटे के दौरान सामने आए कोरोना वायरस संक्रमण के 3,82,315 नए मामलों में से 71 प्रतिशत मामले महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश और दिल्ली समेत 10 राज्यों से आए हैं। इन आंकड़ों के अनुसार देश में अब तक कुल 2,06,65,148 लोग संक्रमित हो चुके हैं। साथ ही इनमे से 70.91 प्रतिशत मामले महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, कर्नाटक, केरल, हरियाणा, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और राजस्थान से सामने आए हैं।