देश में कोरोना के मामलों में एक बार फिर भारी बढ़त दर्ज की गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा दिए गए आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 25,467 नए केस दर्ज किए गए हैं जबकि 354 लोगों की मृत्यु हुई है। वहीं, 39 हजार से ज्यादा मरीजों को अस्पताल से मुक्त कर दिया है। इससे पहले सोमवार को 25,072 नए मामले सामने आए थे। बता दें, देश में संक्रमण से मरने वालों की संख्या में काफी कमी आ रही है। चार दिन पहले तक मरने वालों की संख्या 400 से ऊपर थी, लेकिन धीरे-धीरे संक्रमण से मौत की संख्या कम हो रही है।
गौरतलब है, विशेषज्ञों ने कोरोना की तीसरी लहर को लेकर आशंका जताई है कि सितंबर-अक्टूबर के माह में कोरोना पीक पर होगा।
बीते 24 घंटे में मिले 25 हजार से ज्यादा कोरोना मरीज
