बिहार के सीएम नीतीश ने बीजेपी महिला विधायक को कहा-आप इतनी सुदंर हो

बिहार की सीएम नीतीश कुमार की बीजेपी की महिला विधायक निक्की हेंब्रम पर टिप्पणी किया है। जिसके बाद से दोनों पार्टियों के बीच विवाद खड़ा हो गया है। वहीं बिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव सहित कई विधायकों ने आनंद मोहन की रिहाई का मामला सदन में उठाया है। जबकि पटना एयरपोर्ट पर कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन को लेकर काफी दहशत है।
यह मामला एनडीए विधायक दल की बैठक से जुड़ा है। भरी मीटिंग में सीएम नीतीश कुमार ने बीजेपी की महिला विधायक को कहा, ‘आप इतनी सुंदर हैं और आप इस तरह की बात कैसे कह सकती हैं।’ भास्कर से बातचीत में महिला विधायक ने अपना पक्ष बताया। वहीं एक्सक्लूसिव बातचीत में उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से स्थिति स्पष्ट करने की मांग की है। उन्होंने कहा, ‘मुख्यमंत्री बताएं कि उन्होंने किस संदर्भ में इस तरह के शब्दों का प्रयोग किया है। क्योंकि, इससे हमारे सम्मान को काफी ठेस पहुंची है।
जानकारी के अनुसार बता दें कि एमएलए निक्की हेंब्रम खुद राज्य महिला आयोग की पूर्व सदस्य भी रह चुकी हैं। वहीं 2020 में उन्हें बीजेपी ने कटोरिया विधानसभा से टिकट दिया। इस पर वह खड़ा उतरी और जीतकर पहली बार एमएलए बनी हैं। बीजेपी विधायक ने कहा, ‘बिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र को लेकर सोमवार को एनडीए विधायक दल की बैठक बुलाई गई थी। उस बैठक में सीएम नीतीश कुमार ने जो कुछ कहा, उसकी वजह से हमारे सम्मान को ठेस पहुंची है।
इस मामले में सीएम क्या कहना चाहते थे,इसको लेकर उन्हें अपनी स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए।’ वैसे महिला विधायक की मानें तो उन्होंने इसे लेकर पार्टी फोरम पर भी बात की है। उन्होंने कहा, ‘पार्टी के नेताओं को भी इस बारे में अवगत कराया है। नीतीश कुमार की बातों से ठेस लगी है और आहत हुई हूं।’ महिला विधायक ने कहा, ‘असल में मैं विधायक दल की बैठक में शराबबंदी को लेकर जो हालात हैं उसको लेकर सीएम के सामने अपनी बात रख रही थीं। आदिवासियों का मामला उठाया था।’