Site icon IIMT NEWS, Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

बपाड़िया बापूजी की कंडीशन खराब होने पर अनुपमा का हाल-बेहाल

बापूजी

अनुपमा शो में नया ट्विस्ट आया हैl अनुपमा और अनुज कपाड़िया बापूजी को संभालने का प्रयास कर रहे हैंl जबसे बा ने उन्हें अपमानित किया है तब से वह टूटे हुए हैंl चीजें और बुरी हो गई, जब बा उन्हें अनुपमा के घर लेने आई थीl अनुपमा के हालिया ट्विस्ट के अनुसार अनुपमा शो के आगामी एपिसोड में बा और बापूजी के बीच दरार बढ़ गई हैl दरअसल दीपावली के अवसर पर दोनों के बीच मनमुटाव हुआ थाl अब बा और काव्या को इस बात का पता चल गया है कि वनराज कभी भी घर वापस आ सकते हैंl वह दोनों मिलकर बापूजी को मनाने गई थी कि वह उनके साथ शाह घर में वापस चले आए लेकिन बापूजी ने ऐसा मानने से इनकार कर दिया हैl


दरअसल बापूजी को सभी के सामने अपमानित किया थाl उन्होंने कहा था कि वह उनकी और बच्चों की इतने वर्षों में देखभाल नहीं कर पाए हैl इसके चलते वे टूट गए और वह इस उम्र में भी घर से निकलकर जॉब करने का प्रयास करते हैंl उन्होंने सिक्योरिटी गार्ड से भी इस बारे में बात की हैl अनुपमा और अनुज बापूजी की सहायता करने का प्रयास कर रहे हैंl वह इस बात को लेकर चिंतित हैं कि बेटे को जब इस बारे में पता चलेगा, तब वह कैसे रियेक्ट करेंगेl


बा को इस बात को भी चिंता है कि बापूजी अब अनुपमा के साथ रहने लगे हैंl शो मे यह भी दिखाया है कि बापूजी बा के चेहरे पर दरवाजा बंद कर देते हैं और उनसे कहते हैं कि अब उन्हें मरा हुआ मांग लेl वह बा से यह भी कहते हैं कि वनराज को भी यह बता दिया जाए कि उनके पिता अब उनके लिए भी मर चुके हैंl

Exit mobile version