IIMT NEWS, Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

बच्चों ने कोरोना के संक्रमण को पेंटिंग पर उकेरा

राजतिलक शर्मा

कोरोना वायरस का संक्रमण फैलने से रोकने के लिए हर कोई घरों में ही रह रहे हैं। क्योंकि उन्हें बच्चों को बाहर जाने से भी रोकना है। ऐसे में वे बच्चों के साथ बड़े भी क्वालिटी टाइम व्यतीत कर रहे हैं। बच्चे दिनभर पढ़ाई करने के बाद अपनी कला को निखारने की तरफ ध्यान दे रहे हैं। वे अपनी कला के जरिए प्रकृति को संजोये रखने के साथ स्वच्छता को बनाए रखने का संदेश दे रहे हैं। ग्रेटर नोएडा की रहने वाली भावया गोयल और मान्या गोयल इन दिनों अपनी टाइम टेबल के अनुसार पढ़ाई के साथ-साथ पेंटिंग के लिए समय निकाल रही है। दोनों ही पेंटिंग के जरिए कोरोना वायरस से बचने का संदेश भी दे रहे हैं। इनकी मम्मी मानसी गोयल ने बताया कि उन्होंने बच्चों का टाइम टेबल बनाया हुआ है, जिसके आधार पर ही दोनों बच्चे पढ़ाई के बाद पेंटिंग के जरिए अपनी कला को निखार रहे हैं और सभी को जागरूकता का भी संदेश दे रहे हैं।

वहीं दोनों बेटियों के पिता मुकुल गोयल ने कहा कि देश में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ रहा है। सरकार भी कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। हम सभी को कोरोना के बारे में लोगों को जागरूक करना चाहिए। इसलिए दोनों बेटिया अपनी पेंटिग से लोगों को कोविड-19 को लेकर समाज में संदेश दे रही हैं। दोनों बच्चों ने पेंटिग को बनाकर घर के बाहर लगाया है।

Exit mobile version