बगदाद में अमेरिकी दूतावास के बाहर हमला

एक प्रत्यक्षदर्शी के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार रविवार को ईराक की राजधानी बगदाद में अमेरिकी दूतावास के बाहर हमला हुआ। बगदाद के एयरपोर्ट पर अमेरिका द्वारा किए गए रॉकेट हमले में ईरान के कुद्स फोर्स के चीफ कासिम सुलेमानी सहित सात के मारे जाने के बाद यह हमला हुआ है।
इससे पहले भी पिछले दो महीनों में 14 हमले हो चुके हैं। हालांकि यह अमेरिकी हमले के बाद तीसरा हमला है। इराक के तीन अधिकारियों ने शुक्रवार को कहा कि बगदाद के अंतराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर हुए हवाई हमले में ईरान के इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स के क्वाड फोर्स के कमांडर जनरल कासिम सुलेमानी, इरान के समर्थित सेना के डिप्टी कमांडर सहित सात लोगों की मौत हुई है। इस हमले के लिए अमेरिका को दोशी माना जा रहा है।
सुलेमानी के मारे जाने के ठीक बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका का झंडा ट्वीट भी किया। केवल झंडा ट्वीट करने के कारण ऐसा माना जा रहा है कि ट्रंप ने झंडे के द्वारा संदेश देने की कोशिश की है। इस हमले के कारण दोनों देशों के बीच संबंध बिगड़ गया है।