Site icon IIMT NEWS, Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

फ्लैट के नाम पर महिला डॉक्टर से लूटे लाखों रुपए

डॉक्टर

फ्लैट दिलाने के नाम पर महिला डॉक्टर से 63 लाख रुपये ठगने का मामला सामने आया है। सुपरटेक बिल्डर व बैंक के साथ हुए करार को तोड़ने पर आर्थिक अपराध शाखा की टीम की जांच रिपोर्ट पर बादशाहपुर थाना पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। बादशाहपुर प्राइमरी स्वास्थ्य केन्द्र पर तैनात डॉक्टर विभा छाबड़ा ने यह शिकायत दी है। डॉक्टर का कहना है कि साल 2016 में सुपरटेक बिल्डर के कर्मचारी मिले थे। उन्होंने कहा कि सेक्टर-68 में सुपरटेक अजालिया के नाम से लग्जरी हाउसिंग प्रोजेक्ट बना रहे हैं और साल 2019 में कब्जा दे देंगे।

डॉक्टर को प्रोजेक्ट के टॉवर नंबर टी-5 में 1901 नंबर फ्लैट बुक किया गया। इसकी कीमत 63 लाख 29 हजार 2 रुपये तय की गई। पीएनबी बैंक से 49 लाख रुपये का लोन करा दिया गया। डॉक्टर ने 6 लाख 30 हजार रुपये बिल्डर को दिए। लोन के अलावा बकाया राशि कब्जा मिलने पर देनी थी। बिल्डर ने भरोसा दिया था कि कब्जा मिलने तक लोन की ईएमआई वह भरेंगे। इसके लिए नवंबर 2016 में कुछ दस्तावेज भी साइन कराए गए थे। लेकिन अब तक भी निर्माण कार्य पूरा नहीं हो सका है। आरोप है कि बैंक ने भी 48 लाख 50 हजार रुपये एक बार में ही बिल्डर को दे दिए जबकि निर्माण अभी तक अधूरा पड़ा है। अब बैंक की ओर से डॉक्टर पर लोन भुगतान का दबाव बनाया जा रहा है। जिसके चलते शिकायत पुलिस को दी गई।

Exit mobile version