फिल्म अभिनेता रणबीर कपूर हुए कोरोना संक्रमित, मां नितू सिंह ने सोशल मीडिया पर दी जानकारी

पिछले एक साल से देश में कोरोना वायरस का कहर जारी है। पिछले दिनों कोरोना के काफी केस सामने आ रहे थे। लेकिन आज कई दिनों के बाद कोविड में मामलों में गिरावट दर्ज की गई है। दूसरी तरफ खबर आ रही है कि फिल्म अभिनेता रणबीर कपूर कोरोना से संक्रमित हो गए हैं। इस बात की खबर रणबीर की मां नीतू सिंह ने एक पोस्ट के जरिए दी है। कोरोना संक्रित की खबर को बताते हुए नीतू सिंह ने रणबीर की एक फोटो को भी लोगों के साथ सांझा किया है। उन्होंने लिखा है कि रणबीर दवाइयां ले रहा है और उनकी तबीयत में लगातार सुधार हो रहा है।