फर्रुखाबाद में कार ने मारी बच्चे में टक्कर, सड़क पार करते वक्त हुआ हादसा

फर्रुखाबाद जिले के नवाबगंज में एक बोलेरो कार में सड़क पार कर रहे बच्चे में टक्कर मार दी। इस घटना में बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल बच्चे को पहले लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से उसको बाद में सैफई रेफर कर दिया गया। सैफई में इलाज के दौरान उस बच्चे की मौत हो गई।
मोहल्ला आजादनगर बबना रोड के निवासी शादिक हुंसैन रेढी लगाकर सौंदर्य प्रसाधन का सामान बेचते है। उनकी पांच साल की बेटी इलमा शुक्रवार की शांम को अपने घर के सामने गेंद से खेल रही थी। खेलते समय उसकी गेंद सड़क के उस पार चली गई। इलमा बोल को उठाने के लिए सड़क को पार करने लगी की तभी एक तेज गति से आती कार ने उसमें टक्कर मार दी। इस टक्कर के कारण बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। इससे परिजनों में हड़कंप मच गया। परिवार में इनके अलावा दो भाई और एक बहन है।