Site icon IIMT NEWS, Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

पोको एम3 हुआ भारत में लांच, कीमत 10 से 15 हजार के बीच

आज भारत में पोको का नया स्मार्टफोन लॉन्च हुआ है। एक वर्चुअल इवेंट में लॉन्च किए गए इस फोन को पोको एम2 और एम2 प्रो के अपग्रेडेड वर्जन के तौर पर लॉन्च किया गया है। फोन की कीमत 10 से 15 हजार रुपये के बीच है। फोन के लॉन्च इवेंट को लाइव स्ट्रीम किया गया था ताकि लोग उसे देख सकें। कंपनी ने इस इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग अपने ऑफिशल यूट्यूब चैनल पर करी थी। इसके अलावा इस इवेंट को पोको के वेरिफाइड सोशल मीडिया हैंडल्स पर भी लाइव देखा जा सकता है। कंपनी ने इस फोन को भारत में आज लॉन्च किया है, लेकिन दुनिया के कई देशों में यह पहले ही लॉन्च किया जा चुका है। लॉन्च के पहले इस फोन के कई टीजर भी रिलीज किए गए थे, जिसमें फोन के संभावित फीचर्स की जानकारियां दी गई थीं।
पोको एम3 के इस वेरियंट में दिए गए फीचर्स की बात करें तो इसमें 6.53 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले मिलता है जो 60 हर्ट्ज़ के रिफ्रेश रेट के साथ आता है। फोन में स्नैपड्रैगन 662 एसओसी प्रोसेसर दिया गया है। पोको एम3 ऐंड्रॉयड10 पर बेस्ड एमआईयूई12 पर काम करता है। फोटॉग्रफी के लिए फोन में तीन रियर कैमरे दिए गए हैं। इसमें 48 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर के साथ एक 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 6000एमएएच की बैटरी मिलती है जो 18 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपॉर्ट करती है।

Exit mobile version