पुलिस और एटीएम काटने वाले बदमाशों के बीच मुठभेड़, एक बदमाश के पेर में लगी गोली

बीती रात नोएडा के थाना फेस 3 इलाके में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने दो बदमाशों को धर दबोचा। पुलिस घेराबंदी के दौरान एक बदमाश के पेर में गोली भी लग गई जिसे बाद में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बताया कि बदमाश एटीएम काटने की फिराक में थे। जब पुलिस को इस तरह की वारदात की सूचना मिली तो बदमाश मौके से फरार हो गए। दोबारा मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने बदमाशों को परथला गोलचक्कर के पास घेर लिया। पुलिस को देख बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी. जवाब में पुलिस ने भी गोलियां बरसाई। इस दौरान दोनों बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। तलाशी में बदमाशों के पास से अवैध हथियार, मोटरसाइकिल व एटीएम काटने में इस्तेमाल हथौड़ा और छैनी बरामद हुई है।