Site icon IIMT NEWS, Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

पानीपत में दर्दनाक सड़क हादसा, ट्रक ने बस में मारी टक्कर तीन की मौत,14 घायल

हरियाणा के पानीपत में भीषण सड़क हादसा होने से 14 लोग गंभीर रूप से घायल हुए है। तेज रफ्तार ट्रक ने सवारियों से खचाखच भरी बस में टक्कर मार दी। जानकारी के मुताबिक बस जीटी रोड़ से सर्विस रोड़ की तरफ जा रही थी। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि मौके पर ही एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि दो लोगों की मौत इलाज के दौरान हो गई। घायलों को पास के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। वहीं काफी हालत बिगड़ने के बाद छह लोगों को पीजीआई रेफर कर दिया गया है। पुलिस ने बताया कि बस फैजाबाद से पटियाला जा रही थी उसी दौरान ओवर लोड ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी। इस भीषण टक्कर से बस डिवाइडर तोड़कर नीचे गिर गई। वहीं ट्रक भी अनियंत्रित होकर पलट गया। घायलों की पहचान 19 वर्षीय आर्यन, 40 वर्षीय भीम, 35 वर्षीय शिवप्रसाद, 50 वर्षीय कल्पनाथ, 41 वर्षीय भवानीप्रसाद, 57 वर्षीय राजाराम, 36 वर्षीय चंद्रभान, 60 वर्षीय रामबच्चन, 30 वर्षीय शिवराम, 15 वर्षीय दीपू, 21 वर्षीय अर्जुन और 22 वर्षीय फिदनाथ के साथ 3 मृतक शामिल है।

Exit mobile version