अपनी एक मुस्कान से लाखों लोगों के दिलों की धड़कन बढ़ा देने वाली अदाकारा माधुरी दीक्षित सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैं। माधुरी अक्सर अपने फैंस के साथ अपने परिवार की और फिल्मों से जुड़ी तस्वीरें साझा करती हैं। वहीं फैंस भी दिल खोलकर माधुरी की तस्वीरों पर प्यार लुटाते हैं। हाल ही में माधुरी दीक्षित ने पति श्रीराम नेने संग एक थ्रोबैक तस्वीर साझा की है। उनकी ये तस्वीर सोशल मीडिया पर जबरदस्त वायरल हो रही है। इस प्यारी सी तस्वीर में श्रीराम नेने और माधुरी एक दूसरे को गले लगाए दिख रहे हैं। माधुरी ने फुल स्लीव टॉप के साथ डांगरी पहनी है वही आउटफिट से मैच करते हुए सफेद जूते भी पहने हैं। इतना ही नहीं उन्होंने एक चश्मा भी पहना है। वहीं बात करें श्रीराम नेने की आउटफिट की तो उन्होंने ऊपर नेवी ब्लू स्वेटर पहना है। शॉर्ट्स और व्हाइट स्नीकर पहने श्रीराम नेने इस तस्वीर मे काफी अच्छे लग रहे हैं। वहीं माधुरी दीक्षित भी इस तस्वीर में बेहद प्यारी लग रहीं हैं।
पति के साथ माधुरी दीक्षित ने साझा की बेहद प्यारी तस्वीर
