रोहित-राहुल के शानदार अर्धशतक और ऋषभ पंत के छक्के से भारत ने दूसरे टी20 मुकाबले में न्यूजीलैंड को सात विकेट से पटखनी दे दी है। तीन मैचों की टी20 सीरीज में भारत 2-0 से अजेय बढ़त बना ली है। भारतीय गेंदबाजों के कसी हुई गेंदबाजी के कारण कीवी टीम बड़ा स्कोर खड़ा करने में सफल नहीं हो पाई। वहीं टी20 में डेब्यू कर रहे हर्षल पटेल ने दमदार गेंदबाजी करते हुए दो अहम विकेट चटकाए और वह प्लेयर ऑफ द मैच भी चुने गए।
लगातार दूसरे मैच में टॉस हार कर बैटिंग करने उतरी न्यूजीलैंड की शुरूआत बुत अच्छी रही। दोनों ओपनरों ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए पहले 5 ओवर में बिना विकेट खोए 48 रन बोर्ड पर लगा दिए। इस साझेदारी को दीपक चहर ने मार्टन गुप्टिल(31) का विकेट लेकर तोड़ दिया। वहीं दूसरा विकेट चैपमैन का 21 रन के निजी स्कोर पर गिरा। कीवी टीम के तरफ से सर्वाधिक स्कोरर रहे ग्लेन फिलिप्स 34 रन के स्कोर पर खेल रहे थे तो उन्हें हर्षल पचेल ने ऋतुराज गायकवाड़ के हाथों कैच करा कर भारत को बहुत बड़ी सफलता दिलाई। इनका विकेट गिरने के बाद नीचे के कोई भी बल्लेबाज ज्यादा रन नहीं बना पाई,जिसके कारण कीवी टीम 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 153 रन ही बना पाई। 154 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी रोहित-राहुल ने 117 रन की शतकीय साझेदारी करके मैच को अपने झोली में डाल लिया।
इस मैच में कप्तान रोहित शर्मा ने 36 गेदों पर 55 रन बनाए,जिसमें 5 छक्का और 1 चौका शामिल है। रोहित शर्मा ने टी20 कैरियर में अपना 25वां अर्धशतक जड़ा। तो वहीं लोकेश राहुल ने भारत के तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाए। उन्होंने 6 चौके और 2 छक्के के साथ 65 रन का अहम योगदान दिया और ये उनके टी20 कैरियर का 25वां हाफ सेंचुरी रहा। तीसरे स्थान पर बल्लेबाजी करने आए वेकेंटश अय्यर 12 रन बनाकर नाबाद रहे। जबकि सूर्यकुमार यादव(1) एक बार फिर सस्ते में आउट होकर चले गए। पंत ने 6 गेदों पर 12 रन बनाए और जिमी निशाम के ओवर में लगातार दो छक्का लगाकर टीम को जीत दिला दी। भारत का तीनों महत्वपूर्ण विकेट न्यूजीलैंड के कप्तान टिम साउथी ने ही लिया। टिम साउथी ने 16 रन देकर 3 विकेट लिए। बता दें कि टिम साउदी की बतौर कप्तान T20I में ये लगातार चौथी हार रही।