नोएडा पुलिस की बुधवार दोपहर शातिर बदमाशों से मुठभेंड़ हुई। दो बदमाश मुठभेड़ में गोली लगने से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बदमाशों के पास से सोने की चैन, चोरी की बाइक, एक पिस्टल, जिंदा कारतूस और 315 बोर का तमंचा और कारतूस बरामद हुए हैं।नोएडा जोन एडीसीपी रणविजय सिंह ने कहा है कि सेक्टर 15 के पास पुलिस चेकिंग कर रही थी इसी दौरान बदमाशों को पुलिस ने रोकने का इशारा किया। इस पर बदमाशों की तरफ से पुलिस टीम पर गोली चला दी। जबावी कार्यवाही में पुलिस को बदमाशों पर गोली चलानी पड़ी। पूछताछ में बदमाशों ने बताया कि वह काफी दिनों से शहर में चैन स्नैचिंग का काम कर रहे हैं। आरोपियों की पहचान नोएडा के पवन और शिवराम के रूप में हुई हैं।
नोएडा में पुलिस ने दो बदमाशों को गोलीमार कर किया घायल, काफी समय से शहर में कर रहे थे चैन स्नैचिंग
