नोएडा में आवारा कुत्तों के कारण शहर के निवासी लगातार डर के माहौल में जीने को मजबूर है। हर दिन किसी न किसी व्यक्ति या बच्चे को आवारा कुत्ते कांट लेते हैं। ऐसा ही मामला नोएडा के सेक्टर-50 स्थित मेघदूतम पार्क में फिर सामने आया है। पार्क में घूमने गए सेक्टर 51 स्थित शिव कला अपार्टमेंट के एक बच्चे को आवारा कुत्ते ने कांट लिया। पीड़ित प्रणव थपलियाल ने बताया कि जब वह खेलने के लिए पार्क में पहुंच तो अचानक एक कुत्ते ने उस पर हमला कर उसके पैर में कांट लिया। वहीं आरडब्लूए सेक्टर-51 के महासचिव संजीव कुमार का कहना है कि हर रोज शहर में इस तरह की घटनाएं होती रहती हैं। नोएडा प्राधिकरण की तरफ से भी आवारा कुत्तों को लेकर कोई ठोस योजना नहीं है। प्राधिकरण की तरफ से इस समस्य़ा पर काम होना चाहिए ताकि शहर के लोग बगैर किसी डर से अपना काम कर सकें।
नोएडा के मेघदूतम पार्क में आवारा कुत्तों का जमावड़ा, लोगों को बना रहे हैं निशाना
