Site icon IIMT NEWS, Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

नोएडा एमएसएमई इंडस्ट्रियल एसोसिएशन का ‘भारत बंद’ को समर्थन नहीं,जारी किए हेल्पलाईन नंबर

आज किसानों द्वारा किए गए भारत बन्द के आह्वान का मिला-जुला असर देखने को मिल रहा है। इसको लेकर कई औद्योगिक संगठन भी अलर्ट मोड में आ गए हैं। संगठनों ने भारत बंद को लेकर विशेष सावधानियां बरतते हुए इसके पक्ष या विपक्ष में रहने का फैसला किया है। नोएडा एमएसएमई इंडस्ट्रियल एसोसिएशन ने किसान द्वारा किए गए भारत बंद का समर्थन नहीं किया है, संस्था के जिलाध्यक्ष सुरेंद्र नाहटा ने स्पष्ट किया है कि वह भारत बंद का समर्थन नहीं करते हैं। उनका कहना है कि इस समस्या का हल बातचीत से निकलेगा न कि ‘भारत बंद’ करके। उन्होने कहा कि पुलिस प्रशासन के सहयोग के साथ कामगारों व फैक्ट्री संचालकों को किसी भी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना होगा। इसके लिए एमएसएमई इंडस्ट्रियल एसोसिएशन ने हेल्प लाइन नंबर भी जारी किए हैं। अगर किसी भी कामगार या फैक्ट्री संचालक को कोई परेशानी है तो वो हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके अपनी समस्या बता सकते हैं।
हेल्प लाइन नंबर कुछ इस प्रकार हैं – 98730321, 9311112154, 0121-2533971, 9999631632, 9810001845, 9911192507, 9899939596, 9310404048

Exit mobile version