भारत में लोहरी का त्योहार बड़े ही हर्षओल्लास के साथ मनाया जाता है। आम जनता से लेकर बॉलीवुड स्टार्स तक परिवार के साथ अलग-अलग तरीके से लोहरी का त्योहार मनाते हैं। ऐसे में बॉलीवुड की सबसे लोकप्रीय सिंगर नेहा कक्कड़ भी शादी के बाद इस त्यहार को अपने पति रोहनप्रीत के साथ धूम-धाम से मना रही है। जिसकी तस्वीरें नेहा कक्कड़ ने सोशल मीडिया पर शेयर की है। नेहा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रेहती हैं और समय-समय पर पोस्ट डालती रहती हैं। हाल ही में उन्होंने अपने पति के साथ लोहड़ी की तस्वीरें पोस्ट की हैं। इस तस्वीर में वे दोनों काफी खुश नजर आ रहे हैं। नेहा ने हरे रंग की फ्रिल वाली ड्रेस पहनी हुई है। हाथों में चूड़ा और माथे पर सिंदूर और बिंदी लगा कर लाइट मेकप में बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं। यहां तक की रोहनप्रीत ने भी नेवी ब्लू रंग के सूट के साथ एंब्रॉयडेड जैकेट और मैचिंग पगड़ी पहनी है। यह तस्वीर देखर फैंस बेहद खुश हो रहे हैं। नेहा ने इन तस्वीरों को अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि “आज नेहू प्रीत की पहली लोहड़ी है हैप्पी लोहड़ी हबी”। इसी के साथ ही रोहनप्रीत ने भी इन तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा कि, “आज हमारी पहली लोहड़ी है। हमें और आप सभी को बहुत-बहुत मुबारकां, हैप्पी लोहड़ी वाइफी”। बता दें कि, नेहा कक्कड़ ने अपने दोस्तों संग एक वीडियो भी शेयर की है जिसमें वह बेहद मस्ती करती नजर आ रहीं हैं। शादी के बाद की करवाचौथ की तस्वीरें भी नेहा ने शेयर की जोकि, जमकर वायरल हुई थी।
नेहा कक्कड़ ने पति रोहनप्रीत संग मनाई पहली लोहड़ी, वायरल तस्वीरों पर फैंस लुटा रहे प्यार
