Site icon IIMT NEWS, Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

नवीनीकरण के बाद खुलेगा जलियांवाला बाग, पीएम करेंगे वर्चुअली उद्घाटन

पिछड़े डेढ़ साल से कोरोनावायरस के चलते जलियांवाला बाग को पूरी तरह बंद कर दिया गया था। अब इसे एक बार फिर से खोलने की तैयारी की जा रही है। शनिवार को शाम 6 बजकर 25 मिनट पर पीएम नरेंद्र मोदी इस स्मारक के पुनर्निर्माण परिसर का उद्घाटन करेंगे। इस दौरान वे स्मारक में मानचित्र, थ्रीडी चित्रण समेत चार संग्रहालय गैलरी भी राष्ट्र को समर्पित करेंगे।
बता दें, ऐतिहासिक जलियांवाला बाग को एक बार फिर आम जनता और सैलानियों के लिए खोला जायेगा। लेकिन कोरोना के कारण बाग को खोलने के नियमों में बदलाव किया गया है। पहले बाग को खोलने का समय सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे था लेकिन अब यह देर शाम तक खुला रहेगा। मालूम हो, जलियांवाला बाग का नवीनीकरण पिछले साल ही होना था लेकिन कोविड की वजह से यह पूरा नहीं हो पाया था। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअल माध्यम से इसका उद्घाटन करेंगे।
नए थिएटर का निर्माण
जलियांवाला बाग में 80 लोगों की क्षमता वाले थिएटर का निर्माण किया गया है जिसमें वे सब एक साथ डिजिटल डोक्यूमेंट्री देख सकेंगे। इसके अलावा जलियांवाला बाग नरसंहार पर एक डोक्यूमेंट्री भी तैयार की गई है।

Exit mobile version