Site icon IIMT NEWS, Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

धारदार हथियार से मंगेतर को उतारा मौत के घाट, मिलने के बहाने रची थी साजिश

उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जिले के अतरौलिया थानाक्षेत्र के पुरखी गांव निवासी विनोद कुमार की बेटी खुशबू की शादी अहरौला के भैसापुर परौली गांव निवासी देवानंद के साथ तय हुई थी। परिजनों की सहमति से दोनों की सगाई 4 महीने पहले ही हो चुकी थी। मंगनी के बाद दोनों फोन पर बातचीत करते थे। इस दौरान देवानंद ने मंगेतर खुशबू पर मिलने का दवाब बनाया जिसके बाद युवती ने अपनी भाभी के साथ शाहपुर जाने का फैसला किया।
बता दें, बाज़ार में युवक और युवती बातचीत कर रहे थे, तभी युवक ने संग आई भाभी से दूर जाकर खड़ी होने का आग्रह किया। देखते ही देखते युवक ने युवती पर धारदार हथियार से हमला कर दिया और फरार हो गया। घायल खुशबु की चीखपुकार सुनकर उसकी भाभी ने आसपास मौजूद लोगों की मदद से उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। अस्पताल ले जाते हुए खुशबू ने दम तोड़ दिया, इस घटना की खबर मिलते ही परिजनों के बीच शोक की लहर दौड़ गई। फिलहाल परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरु कर दी है।

Exit mobile version