Site icon IIMT NEWS, Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

दिशा रवि की गिरफ्तारी को लेकर गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली पुलिस का किया बचाव, कहा- अपराधी की उम्र नहीं देखनी चाहिए

टूलकिट मामले में दिशा रवि की गिरफ्तारी के बाद आज अमित शाह ने कहा है कि पुलिस कानून के अनुसार काम कर रही है। उन्होंने आगे कहा कि आजकल मामलों पर सवाल खड़े करना फैशन बन गया है। अगर किसी को लगता है कि पुलिस कानून के अनुसार काम नहीं कर रही है तो वह अदालत का दरवाजा खटखटा सकता है। इसी के साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि देश में 21 साल की उम्र के बहुत से लोग है, लेकिन दिशा रवि को ही क्यों हिरासत में लिया गया। दूसरी तरफ दिल्ली पुलिस की तरफ सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने दिल्ली उच्च न्यायालय में बताया कि किसानों के प्रदर्शन से जुड़ी टूलकिट साझा करने के मामले में गिरफ्तार दिशा रवि के मामले की जांच से जुड़ी कोई भी जानकारी मीडिया में लीक नहीं की है।

Exit mobile version