नोएडा से डीएनडी के रास्ते दिल्ली जाने वाले मुसाफिरों को जाम की परेशानी का सामना नहीं करना पडेगा। तीन सड़क निर्माण समेत अंडरपास और पुल व सीसीटीवी कैमरे लगाने का प्लान जारी किया गया है। प्रोजेक्ट एक वर्ष में तैयार करवाया जाएगा। प्रोजेक्ट कार्य संपन्न होने के बाद पीक ऑवर में ट्रैफिक की समस्या समाप्त हो जाएंगी। इस प्रोजेक्ट में आश्रम फ्लाईओवर को डीएनडी तक बढ़ाने की प्रक्रिया हैं। बजट में कुल 50 करोड़ का प्रावधान हैं। धौला कुंआ और गुड़गांव जाने वाले वाहनों को आश्रम या लाजपत नगर नहीं जाना पड़ेगा। सड़कों को क्रमश: पूर्वी-पश्चमी गलियारें के रूप में टिकरी से आंनदविहार तक प्रस्तावित हैं। वहीं दूसरी तरफ उत्तर-पूर्वी दिल्ली सिग्नेचर ब्रिज़ से आईजीआई हवाईअड्डे तक बनाने का प्रस्तावित हैं। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने 2021-22 बजट पेश करते हुए कहा कि तीन नई सड़कों का निर्माण शुरू होने के लिए यूटीटीआईपीईसी की मंजूरी प्रस्तावित होने का इंतजार हैं। सिसोदिया ने बताया कि प्रोजेक्ट में वजीरावाद और आजादपुर के बीच दो अंडरपास के साथ गांधी विहार स्थित पैदल पथ व बसईदारापुर के पास पुल का निर्माण मई 2021 में तैयार हो जाएंगा। सरकार मुफ्त में वाई-फाई भी उपलब्ध करवाएंगी। सीसीटीवी कैमरे समेत कुल बजट 200 करोड़ निर्धारित हुआ हैं।
दिल्ली सीएम केजरीवाल के बजट में खास प्रावधान
