Site icon IIMT NEWS, Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

दिल्ली में खुला पहला स्मॉग टावर,सीएम केजरीवाल ने किया उद्घाटन

राज्य से लेकर राजधानी तक प्रदूषण हर रोज बढ़ता जा रहा है। प्रदूषण से रोज हजारों मौतें हो रही हैं। इसके लिए दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने राजधानी में पहले स्मॉग टावर का उद्घाटन किया है। यह टावर प्रदूषण के बीच हवा को साफ रखने में मदद करेगा। इस टावर को कनॉट प्लेस में लगाया गया हैं। आज दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने इसका उद्घाटन किया है। इसके साथ ही दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय भी वहां उपस्थित थे।
इस स्मॉग टावर को बनाने में 20 करोड़ रूपए लगें हैं। बता दें कि इस तकनीक को अमेरिका से आयात किया गया है।दिल्ली के साथ ही यह देश का भी पहला स्मॉग टावर है। यह टावर 24 मीटर ऊंचा है जो 1 किलोमीटर के दायरे की हवा को साफ रखेगा। स्मॉग टावर अपने अंदर दूषित हवा को खींचेगा और बाहर साफ हवा छोड़ेगा। यह टावर प्रदूषित हवा खींचकर और फिर साफ करके 10 मीटर ऊपर की ओर छोड़ेगा। इस टॉवर की मदद से हर सेकेंड में 1000 क्यूबिक मीटर हवा को साफ करा जा सकेगा। यह स्मॉग टावर सौर ऊर्जा पर भी काम करता है।
अगर यह प्रोजेक्ट सफल रहता है तो दिल्ली सरकार आगे जाकर पूरी दिल्ली में ये लगवाएगी। कह सकते हैं कि यह एक तरह का पायलट प्रोजेक्ट है। आनंद विहार में बढ़ते प्रदूषण के कारण सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को 3 महीने के अंदर स्मॉग टावर बनाने का निर्देश दिया था। अगस्त में सुप्रीम कोर्ट ने निर्माण में देरी होने के कारण केंद्र और राज्य सरकार को डांट भी लगाई थी।

Exit mobile version