पूर्वी दिल्ली के इंडस्ट्रियल एरिया के दिलशाद गार्डन स्थित महानगर टेलीफोन निगम लिमटेड (एमटीएनएल) कंपनी के पास एक फैक्ट्री में अचानक आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। घटना की सूचना मिलते ही दमकल की 25 गाड़ियां मौके पर पहुंची। कड़ी मशक्कत के बाद दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया और फैक्ट्री के अंदर फंसे सभी कर्मचारियों को सुरक्षित बाहर निकाला। मौके पर पहुंची पुलिस के मुताबिक, घटना गुरुवार सुबह करीब 8:30 बजे की है। इस दौरान किसी के हताहत होने की पुष्टि नहीं हुई है। फिलहाल आग लगने के कारण का पता नहीं चला है, पुलिस मामले की जांच कर रही है।
दिल्ली के दिलशाद गार्डन के औद्योगिक क्षेत्र में लगी भीषण आग, दमकल की कई गाड़ियों ने आग पर पाया काबू
