Site icon IIMT NEWS, Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

दिल्ली-एनसीआर में झमाझम बारिश , कई इलाकों में जलभराव

राजधानी दिल्ली और एनसीआर के इलाकों में मंगलवार सुबह मौसम ने करवट ली है। इसके बाद से लगातार बारिश के चलते दिल्ली-एनसीआर में मौसम सुहाना हो गया है। इससे लोगों को गर्मी से राहत मिली है, लेकिन कुछ इलाकों में जलभराव से लोगों को दिक्कतें होने लगी हैं। बता दें कि दिल्ली-एनसीआर में मौसम का मिजाज पूरी तरह से बदल गया है। मंगलवार सुबह से ही आसमान में छाए बादल 9 बजे के बाद बरस पड़े। दिल्ली के अलावा नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद और फरीदाबाद के साथ गुरुग्राम के इलाकों में कहीं तेज तो कहीं हल्की बारिश हुई है। इसके चलते मौसम सुहाना हो गया है। वहीं, कुछ इलाकों में तेज बारिश का सिलसिला अब भी जारी है।

Exit mobile version