दहेज के लोभ में ससुरालियों ने नई दुल्हन को उतारा मौत के घाट, तीन गिरफ्तार एक फरार

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में ससुरालियों ने तीन माह पहले ब्याही दुल्हन के साथ बर्बरता की सारी हदें पार करते हुए उसे मौत के घाट उतार दिया है। मृतका के भाई की तहरीर पर पुलिस ने पति, देवर और सास को गिरफ्तार कर लिया है जबकि ससुर की तलाश जारी है। बता दें, संतकबीरनगर जिले के ग्राम दसरैली काली जगदीशपुर की निवासी 22 वर्षीय सरिता मौर्या की शादी 13 मई 2021 को बांसगांव के कुचैटा गांव के रहने वाले हरिशंकर के साथ हुई थी। मृतका के परिजन के मुताबिक शादी के एक हफ्ते तक सब कुछ ठीक था लेकिन बाद में ससुराल वाले दहेज के लिए नई दुल्हन को परेशान करने लगे। घर में रोज़ाना गाड़ी, नकदी और अन्य चीजों के लिए झगड़ा होने लगा। इसके अलावा वे लोग उसके साथ दुर्व्यवहार भी करते, उसे मारते-पीटते।
मृतका के भाई सर्वेश ने बताया कि 9 अगस्त की रात को ससुराल पक्ष ने उसकी बहन को दहेज की मांग के चलते काफी मारा-पीटा और उसकी गला दबाकर हत्या कर दी। इस घटना की जानकारी होते ही मृतका के परिजनों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल, ससुर के खिलाफ सर्च ऑपरेशन जारी है।