Site icon IIMT NEWS, Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

तालिबान सरकार का आज नहीं होगा ऐलान

अफगानिस्तान पर जबरन ढ़ंग से कब्जे के बाद तालिबानियों की निगाह अब वहां सरकार बनाने के ऊपर टिकी है। बीते दिन खबर आई थी कि शुक्रवार यानी आज देर शाम की नमाज के बाद तालिबान अफगानिस्तान में नई सरकार का ऐलान करेंगे। लेकिन अब खबर आ रही है कि तालिबानियों की नई सरकार का ऐलान आज नहीं होगा। जानकारी के मुताबिक, नई सरकार की घोषणा में अभी एक से दो दिन का वक्त और लग सकता है। दरअसल, तालिबान ईरान की तर्ज पर अफगानियों के बीच नई सरकार की गठन की तैयारी कर रहा है जिसमें उनके सबसे बड़े धार्मिक नेता मुल्ला हेबतुल्ला अखुंदजादा के उच्चतम पद पर आसीन होने की संभावना जताई जा रही है। ऐसा इसलिए क्योंकि अगर ईरान में बैठी सरकार पर गौर करें तो सर्वोच्च पद पर बैठा नेता ही देश का सबसे बड़ा राजनीतिक और धार्मिक प्राधिकारी माना जाता है। उसका पद देश के राष्ट्रपति से ऊपर होता है। उसको अधिकार होता है कि वह सेना, सरकार और न्याय व्यवस्था के प्रमुखों की नियुक्ति कर सके। इस व्यवस्था में देश के राजनीतिक, धार्मिक और सैन्य मामलों में सर्वोच्च नेता का फैसला अंतिम होता है।
जानकारी के अनुसार, तलिबान शासन ने पूर्व में ही प्रांतों और जिलों के लिए गवर्नरों, पुलिस प्रमुखों और पुलिस कमांडरों की नियुक्ति कर दी है। नई प्रशासन प्रणाली का नाम, राष्ट्रीय झंडा और राष्ट्र गान पर अभी फैसला लिया जाना बाकी है। हालांकि इस बात की अभी आधिकारिक पुष्टि होना बाकी है।

Exit mobile version