कोरोना काल में जो बंदिशें लगीं थी वे धीरे-धीरे हटने लगी हैं। हालांकि शिक्षण संस्थान को पूरी तरह से खोलने पर असमंजस है वहीं कोरोना काल में तमिलनाडु सरकार ने राज्य के अंदर फुल स्ट्रेंथ पर थिएटर खोलने की इजाजत दे दी है। ऐसा करने वाला तमिलनाडु देश का पहला ऐसा राज्य बन गया है। इसके तहत सिनेमाघरों, थिएटर्स और मल्टीप्लेक्स से 50 फीसदी क्षमता वाले नियम को हटा दिया है और इसे बढ़ाकर 100 फीसदी कर दिया है। दरअसल, तमिल फिल्म इंडस्ट्री को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार ने नए दिशा-निर्देश जारी किए हैं। सरकार की तरफ से यह आदेश तब आया है जब एक दिन पहले ही अभिनेता विजय और थिएटर के मालिकों ने मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी से अपील की थी कि वह थिएटर और सिनेमाघरों में पूरी क्षमता से कार्य करने दें
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री पलानीस्वामी का बड़ा फैसला, थिएटर से हटाया 50 फीसदी दर्शकों का प्रतिबंध
