डेब्यू मुकाबले में ही तोड़ा शिखर धवन का रिकॉर्ड, भारतीय टीम की बढ़ाई टेंशन

न्यूजीलैंड के बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज डेवोन कोनवे ने अपने डेब्यू मुकाबले में शानदार पारी खेलते हुए 347 गेंदों में 22 चौकों और 1 छक्के की मदद से 200 बनाए। इसके साथ ही शिखर धवन के डेब्यू मुकाबले के रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया। धवन ने 8 साल पहले 187 रनों की रिकॉर्ड पारी खेली थी जिसे 188वां रन पूरा करने के साथ ही कोनवे ने तोड़ दिया। इसके अलावा डेवोन कोनवे ने अपने नाम कई अन्य रिकॉर्ड भी दर्ज की किए हैं। कोनवे विदेशी सरजमीं पर डेब्यू टेस्ट में पारी खेलने वाले खिलाडियों में पहले नंबर पर पहुंच गए हैं और डेब्यू मुकाबले में दोहरा शतक लगाने वाले छठे बल्लेबाज बन गए हैं। भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच इंग्लैंड के साउथेंप्टन में 18 जून से शुरू होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले से पहले शिखर धवन का रिकॉर्ड तोड़ने के साथ ही न्यूजीलैंड के इस बल्लेबाज के प्रदर्शन ने भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली और भारतीय टीम की टेंशन बढ़ा दी है।