Site icon IIMT NEWS, Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

डीप बेस और पावरफुल बैटरी के साथ लॉन्च हुआ रियल मी कॉबल स्पीकर

पावरफुल बैटरी और डीप बास के साथ लॉन्च हुआ रियल मी कॉबल स्पीकर। रियल मी कॉबल ब्लूटूथ स्पीकर की फोटो कंपनी की वेबसाइट से ली गई है दिग्गज टेक्नोलॉजी कंपनी रियल मी ने मलेशिया में अपना शानदार ब्लूटूथ स्पीकर लॉन्च कर दिया l रियल मी कॉबल स्पीकर का डिजाइन शानदार है। इस स्पीकर में गेमर्स के लिए गेम मोड दिया गया है। इसके अलावा यूजर्स को रियलमी के वायरलेस स्पीकर में बेस बूस्ट ड्राइवर और डीप बेस मिलेगा। इस वायरलेस स्पीकर में शानदार साउंड के लिए 5वॉट डायनेमिक बास बूस्ट ड्राइवर से साथ डीप बास दिया गया है। इसके अलावा स्पीकर में यूजर्स को गेम मोड के साथ-साथ स्टेरियो पेयरिंग और तीन इक्विलाइजर का सपोर्ट मिलेगा। रियल मी कॉबल ब्लूटूथ स्पीकर में 1,500 एमएएच की बैटरी दी गई है। कंपनी का दावा है कि इसकी बैटरी सिंगल चार्ज में 9 घंटे का बैकअप देती है। इस स्पीकर की बैटरी को फुल चार्ज होने में 2.5 घंटे का समय लगता है।
रियल मी कॉबल वायरलेस स्पीकर की कीमत करीब 1,800 रुपये है। यह स्पीकर मेटल ब्लैक और इलेक्ट्रिक ब्लू कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। फिलहाल यह जानकारी नहीं मिली है कि इस ब्लूटूथ स्पीकर को भारत में कब तक पेश किया जाएगा।

Exit mobile version