जम्मू-कश्मीर के बडगाम में शुक्रवार सुबह सीआरपीएफ के जवानों पर अराजक तत्वों ने हमला कर दिया। यह घटना उस समय हुई जब जवान क्रालपोरा के पास कोविड तैनाती ड्यूटी के लिए जा रहे थे। उपद्रवियों को तितर-बितर करने के लिए सैनिकों द्वारा हवा में फायरिंग की गई। कोई नुकसान या चोट की सूचना नहीं है। बता दें कि पिछले काफी दिनों से सुरक्षा बलों ने आतंकी संगठनों की कमर को तोड़ दिया है जिसके कारण उनके समर्थक और संगठन में बौखलाहट है। इसी के तहत आतंकी सुरक्षाबलों और नागरिकों को निशाना बना रहे हैं। अपने इस काम को अंजाम देने के लिए वह स्थानीय लोगों की मदद ले रहे हैं।
जम्मू-कश्मीर के बडगाम में सुरक्षाबलों पर पत्थरबाजी, बचाव में जवानों ने हवा में चलाई गोली
