Site icon IIMT NEWS, Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

जमातियों के फर्जी वीजा पर भारत आने के मिले सुबूत, 800 से ज्यादा पासपोर्ट हुए जब्त

काजल शर्मा

पिछले दिनों दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके में तबलीगी जमात के जलसे में शामिल विदेशी जमातियों पर कड़ा एक्शन लिया है। इस मामले में दिल्ली पुलिस ने 800 से ज्यादा विदेशी जमातियों का वीजा ब्लैक लिस्ट कर दिया है। आरोपियों पर धारा-3 के तहत भी मामला दर्ज किया गया है, जिसमें जमातियों को 5 साल की जेल हो सकती है। इस मामले को लेकर दिल्ली पुलिस ने विदेश मंत्रालय और क्राइम ब्राच से रिपोर्ट की मांग की है। सभी विदेशी जमातियों का ब्योरा इन विभागों तक पहुंचा दिया गया है। परन्तु दिल्ली सरकार ने अब तक 567 विदेशी जमातियों की लिस्ट ही अपराध शाखा को दी थी। बता दें कि यह सभी तबलीगी जमाती फर्जी वीज़ा पर भारत आए थे और दिल्ली के अलग-अलग क्वारंटीन सेंटरों, अस्पतालों और मस्जिदों में रह रहे थे। इससे पहले भी सरकार ने मरगज में शामिल हुए इंडोनेशिया के 800 जमातियों पर एक्शन लिया था। साथ ही करीब 250 विदेशियों का विजा भी रद्द किया था। निजामुद्दीन मरकज के अमीर मौलाना साद को अब तक दिल्ली पुलिस गिरफ्तार नहीं कर पाई हैं। उत्तर प्रदेश के शामली स्थित उनके पैतृक निवास कांघला से लेकर सहारनपुर स्थित उनके ससुराल तक पुलिस ने दबिश दी थी।

Exit mobile version