बॉलीवुड की टाइमलेस ब्यूटी रेखा का आज जन्मदिन है। आज वह 65 साल की हो गई है रेखा शुरू से ही अपनी पर्सनल और रील लाइफ को लेकर लोगों के बीच चर्चा का विषय रही है, एक्टिंग की बात करें तो रेखा ने हिंदी सिनेमा में काफी नाम कमाया है। इनकी एक्टिंग की जितनी तारीफ की जाए उतनी कम ।
लेकिन क्या आप जानते हैं, कि रेखा कभी एक्ट्रेस नहीं बनना चाहती थी। इस बात का खुलासा खुद रेखा ने बीबीसी को दिए अपने इंटरव्यू में किया था। रेखा ने कहा कि ”मैं रातों-रात एक स्टार बन गई थी, लेकिन जब सक्सेस मिलनी शुरू हुई तो मुझे एहसास हुआ कि केवल स्टार बनने से आप इंडस्ट्री में पहचान नहीं बना सकते बल्कि एक कलाकार होना भी जरूरी है। मेरी मां की मदद से मैं स्टार बनी और मैंने एक्टिंग की दुनिया चुनी मुझे मेरी मां ने मार-मार कर एक्टर बना दिया” इतना बोल कर रेखा हंसने लगती है क्योंकि यह बात रेखा ने मजाक में बताई थी। रेखा की खूबसूरती के पीछे कई आयुर्वेद नुस्खों का राज है ,जिसमें ढेर सारा पानी पीने से लेकर तली भुनी चीजों से दूरी बना कर रखना है। रेखा आगे बताती हैं, कि उन्होंने कभी डांस नहीं सीखा। जबकि उनका पूरा परिवार डांस में माहिर था उनकी मां ने जबरदस्ती डांस स्कूल में भेजा जहां रेखा ने कभी सीरियस होकर अभ्यास नहीं किया।