रामगढ़-बोकारो एनएच-23 मार्ग पर लारी स्थित आवासीय विकलांग स्कूल के पास बुधवार की सुबह करीब आठ बजे एक यात्री बस व कार में सीधी टक्कर हो गई। दुर्घटना के बाद बस में भीषण आग लग गई। इस हादसे में पांच यात्री की मौत हो गई। वहीं दर्जनों यात्री घायल हो गए। बस के अगले हिस्से में आग लगते ही अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया औल लोगों की चीखपुकार मच गई। जिस समय हादसा हुआ उस दौरान काफी तेज बारिश हो रही थी।
घटना की सूचना पाकर रजरप्पा थाना प्रभारी इंस्पेक्टर विपिन कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घायलों को इलाज के लिए पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं दमकल विभाग की टीम ने किसी तरह से बस में लगी आग पर काबू पाया। घटनास्थल पर सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा हो गई।