नोएडा में दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। नोएडा के नंगला वाजिदपुर गांव में घरेलू विवाद में एक पति ने अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी। इसके बाद उसने खुद भी पंखे पे झूलकर जान दे दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। नोएडा जोन के एडीसीपी रणविजय सिंह ने बताया कि लखीमपुर खीरी का मृतक संजय अपनी पत्नी के साथ वाजिदपुर में किराए के मकान में रहता था। संजय पेंटिंग का काम करता था। मृतक का बेटा और बहू पास के पड़ोस में ही रहते हैं। रणविजय सिंह ने आगे बताया कि शुरूआती जांच में पता चला है कि घरेलू कलैश के कारण घटना को अंजाम दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में इस बात का खुलासा हुआ है कि संजय ने अपनी पत्नी कि हत्या दुपट्टे से की। इसके बाद ही उसने खुद फांसी लगाई। वहीं मृतक संजय के अपने बेटे पवन से भी संबंध ठीक नहीं थे।
घरेलू विवाद में पति ने पत्नी का घोटा गला, बाद में खुद भी लगाई फांसी
