उत्तर प्रदेश के झांसी जनपद में आपसी विवाद के चलते पति ने कुल्हाड़ी से हमला कर पत्नी को मौत के घाट उतार दिया। घटना बुधवार सुबह शाहजहांपुर थाना क्षेत्र के बमरौली स्टेट की हैं। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची, शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सीओ प्रदीप कुमार ने बताया कि श्रीपाल के करीब दो साल से अपनी पत्नी के साथ संबंध तनावपूर्ण चल रहे थे। बुधवार सुबह शीला बाड़े में जानवरों को भूसा लेने गई थी। मौका देखकर आरोपी श्रीपाल ने उस पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतका के बड़े बेटे चंद्रभान ने पिता के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई। मामले की जांच की जा रही है।
घरेलू विवाद में ने पति ने कुल्हाड़ी से पत्नी को उतारा मौत के घाट, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
