ग्रेटर नोएडा में छात्रा के अपहरण का मामला निकला फर्जी, खुद अपने बॉयफ्रेंड के साथ भागी थी लड़की

ग्रेटर नोएडा में मॉर्निंग वॉक करने गई छात्रा के अपहरण का मामला सामने आया था। सूचना मिलते ही बादलपुर थाना की पुलिस जांच-पड़ताल में लग गई थी और छात्रा के साथ किडनैपर्स की तलाश शुरू कर दी गई थी। लेकिन जांच पूरी होने पर हैरान करने वाली बात सामने आई है।
बता दे कि असल में कोई किडनैपिंग हुई ही नहीं थी। छात्रा खुद अपने बॉयफ्रेंड के साथ एक दिन पहले ही भाग गई थी। इसके बाद घरवालों ने अपनी इज्जत बचाने के चक्कर में अपहरण की झूठी कहानी रच दी। पुलिस ने छात्रा को उसके प्रेमी के साथ गोंडा से बरामद कर लिया है। इतना ही नहीं, अपहरण की झूठी खबर से नाराज ग्रामीणों ने नेशनल हाईवे भी जाम कर दिया था। छात्रा के अपहरण का यह मामला सुबह 5.00 बजे का बताया जा रहा था। उस समय ज्यादा उजाला भी नहीं रहा होगा। बीते दिन सुबह 6:30 बजे ही लोग हाईवे पर जाकर धरना देने लगे थे। पुलिस प्रशासन के आलाधिकारियों ने जब उन्हें समझाया कि लड़की को सकुशल वापस लाया जाएगा, तब जाकर ग्रामीण सुबह 9:15 बजे वहां से उठे और जाम खत्म किया।