IIMT NEWS, Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

ग्रेटर नोएडा के बादलपुर में छात्रा का मॉर्निंग वॉक करते समय अपहरण, पुलिस प्रशासन में हड़कंप

ग्रेटर नोएडा के बादलपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव सादोपुर के पास सुबह सैर करने निकली छात्रा का कुछ कार सवार बदमाशों ने अपहरण कर लिया। छात्रा के साथ उसके भाई-बहन भी थे, जिनका अपहरण करने की भी कोशिश की गई थी लेकिन बदमाश नाकाम रहे। इस घटना के बाद लोगों का गुस्सा भड़क गया और उन्होंने नैशनल हाइवे जाम कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया तुरंत ही डीसीपी भारी पुलिस फोर्स लेकर पहुंचे मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने जैसे-तैसे लोगों को समझा-बुझाकर जाम खुलवाया। परिजन की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। सदोपुर के रहने वाले गुलाब सिंह ने बताया कि उनके बच्चे सुबह 5 बजे घर से मॉर्निंग वॉक पर निकले थे। जब वे रेल विहार अच्छेजा के पास तकरीबन 6 बजे पहुंचे तो गांव की तरफ से एक सफेद रंग की वैन ने बच्चों को रोका। वैन में सवार लोग उनके साथ छेड़छाड़ करने लगे।

Exit mobile version